17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक विवाह से दूर होती हैं सामाजिक कुरीतियां

सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए कई लोग प्रेरणा परमार्थ आश्रम के भैयाजी की उपस्थिति में हुआ पाणिग्रहण संस्कार गढ़वा : वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट परिसर में रविवार को अवधूत भगवान राम सर्वधर्म सर्वजातीय नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह आयोजन समिति की ओर से 101 जोड़े का सामूहिक विवाह कराया गया़ प्रेरणा परमार्थ आश्रम इलाहाबाद […]

सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए कई लोग

प्रेरणा परमार्थ आश्रम के भैयाजी की उपस्थिति में हुआ पाणिग्रहण संस्कार

गढ़वा : वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट परिसर में रविवार को अवधूत भगवान राम सर्वधर्म सर्वजातीय नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह आयोजन समिति की ओर से 101 जोड़े का सामूहिक विवाह कराया गया़ प्रेरणा परमार्थ आश्रम इलाहाबाद से आये पूज्य भैयाजी द्वारा भगवान राम, संभव राम व किन्ना रामजी के चित्र के समक्ष पूजा कर व दीप जला कर समारोह की शुरुआत की. शादी समारोह में उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद, पलामू के पूर्व एसपी उदयन सिंह, गढ़वा के जिला जज जीके दुबे, ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह, निदेशक पवन कुमार सिंह, झारखंड नवनिर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता ब्रह्मदेव प्रसाद, लायंस क्लब ऑफ गढ़वा के संजय सोनी सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित होकर शादी समारोह के साक्षी बने. इस मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने कहा कि एक मंडप में 101 जोड़े की शादी कराना बहुत बड़ी बात है़ इस तरह का कार्य कर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह एक प्रणेता के रूप में उभरे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक कुरीतियां दूर होंगी़ उन्होंने कहा कि प्रशासन से सभी को उम्मीद रहती है़

प्रशासन नव दंपत्तियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्वरोजगार के लिए प्रयास करेगा़ इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस शादी के आयोजन से उन्हें जितनी सुखद अनुभूति होती है, उसका शब्दों में बयान करना मुश्किल है़ उनके ट्रस्ट के वार्षिक दिनचर्या में कार्यक्रम शामिल हो गया है़ जब तक वे जीवित रहेंगे, इस प्रकार का आयोजन करते रहेंगे़ श्री सिंह ने कहा कि जिन जोड़ों की आज शादी हो रही है, उनमें से अधिकांश उग्रवाद प्रभावित व गरीब इलाके से आनेवाले लोग हैं.

ऐसे लोगों की शादी कराने से उन्हें बहुत खुशी होती है़ उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन और होनी चाहिए. तभी लोग दहेजरूपी दानव को समाप्त कर पायेंगे़ इस मौके पर झारखंड नवनिर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने भी कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की़ उन्होंने कहा कि इससे बड़ा पुण्य का कार्य कुछ और नहीं हो सकता़ इस प्रकार के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है. इस मौके पर डॉ जवाहर लाल अग्रवाल, लक्ष्मी चंद्रवंशी कन्या उवि के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, ट्रस्ट के निदेशक पवन कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, डॉ श्यामबिहारी मिश्र, डॉ एसपी मौसबी, डॉ पीडी तिवारी, डॉ एनके प्रसाद, डॉ एमके श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह,डॉ अशोक सोनी, पंकज कुमार सिन्हा, हरेंद्र सिंह, शंभु राम, जितेंद्र पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें