टेंपो पलटने से एक की मौत, चार घायल

तिलक चढ़ा कर लौटने के दौरान हुई घटना गढ़वा. गढ़वा थाना के फरठिया गांव से पलामू के चैनपुर थाना के रबदा गांव से तिलक चढ़ा कर लौटने के दौरान एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ इस घटना में टेंपो में सवार संतोष चौधरी(19 वर्ष) नामक व्यक्ति की मौत हो गयी़, जबकि चार अन्य लोग घायल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 8:05 AM
तिलक चढ़ा कर लौटने के दौरान हुई घटना
गढ़वा. गढ़वा थाना के फरठिया गांव से पलामू के चैनपुर थाना के रबदा गांव से तिलक चढ़ा कर लौटने के दौरान एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ इस घटना में टेंपो में सवार संतोष चौधरी(19 वर्ष) नामक व्यक्ति की मौत हो गयी़, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये़ घायलों में विक्की चौधरी, महेंद्र चौधरी, अनिल चौधरी व उदय चौधरी शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है़
परिजनों के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त सभी लोग रबदा गांव से तिलक चढ़ाने के बाद रात करीब 11.30 बजे वापस लौट रहे थे़ इसी बीच खुरा गांव के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गयी. सदर अस्पताल में घायलों का इलाज कर रहे डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियम का पालन नहीं करने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि वाहन चलाने के दौरान सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने से हम दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं. इसमें वाहनों को नियंत्रित गति में चलाना, नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलाना सहित अन्य मांगें शामिल है. इस मौके पर पूर्व बीडीसी महावीर चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, संजय चौधरी, सुदामा चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version