सभी जलस्रोतों को गोद लेगा गायत्री परिवार
अखिल विश्व गायत्री परिवार गढ़वा के कार्यकर्ताओं की गोष्ठी स्थानीय तपोभूमि निमिया स्थान में मुख्य प्रबंध ट्रस्टी बनारसी पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें पलामू उपजोन के प्रभारी शिवशंकर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. गोष्ठी में विशेष रूप से पिछले आठ से दस अप्रैल तक रांची में संपन्न पूर्व जोन कार्यशाला में लिये गये […]
अखिल विश्व गायत्री परिवार गढ़वा के कार्यकर्ताओं की गोष्ठी स्थानीय तपोभूमि निमिया स्थान में मुख्य प्रबंध ट्रस्टी बनारसी पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें पलामू उपजोन के प्रभारी शिवशंकर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. गोष्ठी में विशेष रूप से पिछले आठ से दस अप्रैल तक रांची में संपन्न पूर्व जोन कार्यशाला में लिये गये संकल्पों को स्थानीय परिजनों के बीच रखा गया. इसमें वर्ष 2017 में युवा जोड़ो अभियान के तहत अधिक से अधिक युवा मंडल का गठन करने, आगामी दो मई को गंगा सप्तमी के अवसर पर प्रत्येक प्रखंडों में कम से कम एक-एक जलस्रोतों को गोद लेकर वहां स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम करने के लिये अभी से जनसंपर्क अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया. साथ ही शांतिकुंज के आह्वान पर निर्मल गंगा अभियान कार्यक्रम में भूमिका निभाने के लिए साहेबगंज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का भी निर्णय लिया गया. पर्यावरण संरक्षण के लिए इस साल 1000 पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया.
साथ ही वर्तमान सत्र में शीघ्र ही बंशीधर नगर व गढ़वा में योग प्रशिक्षण व कर्मकांड प्रशिक्षण का शिविर भी आयोजित किया जायेगा. इस मौके पर उपजोन प्रभारी शिवशंकर सिंह ने कहा कि हम गायत्री परिजनों ने युग परिवर्तन में भूमिका निभाने का जो संकल्प लिया है, उसपर सदैव खरा उतरने का प्रयास हर परिजनों को करना है. समाज में व्याप्त कुरीतियों, नशा पान एवं अनीति के खिलाफ सभी क्षेत्रों में आंदोलन चलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसमें युवा और महिलाओं की भागदारी ज्यादा प्रभावी होगी. इसलिए इस वर्ग को जोड़ने के लिए सदैव प्रयास चलते रहना चाहिए. इस क्रम में गांव-गांव में साइकिल यात्रा, युग साहित्य की प्रदर्शनी, नशा उन्मूलन व पर्यावरण संरक्षण से संबंधित रैली आदि का आयोजन करने की जरूरत है. इस अवसर पर संतन मिश्र, सुशील प्रसाद यादव, दिलीप तिवारी, अजीत चौबे, ललसू राम, बिजेंद्र चौधरी, डॉ सुनील विश्वकर्मा, महेंद्र कुमार, शोभा पाठक, ममता तिवारी, ममता चौबे, कविता दुबे, कांति दुबे, नीलम देवी, रंजू मिश्रा सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे.