30 तक शौचालय निर्माण कार्य पूरा करें

बंशीधर नगर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीअो मुरली यादव ने प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवकों के साथ बैठक किया. बैठक में बीडीओ ने सभी योजनाओं की समीक्षा किया. उन्होंने सभी रोजगार सेवक व पंचायत सचिव को 30 अप्रैल तक मनरेगा योजना से बन रहे प्रधानमंत्री शौचालय योजना को पूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 8:24 AM
बंशीधर नगर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीअो मुरली यादव ने प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवकों के साथ बैठक किया. बैठक में बीडीओ ने सभी योजनाओं की समीक्षा किया.
उन्होंने सभी रोजगार सेवक व पंचायत सचिव को 30 अप्रैल तक मनरेगा योजना से बन रहे प्रधानमंत्री शौचालय योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने बैठक में सभी कनीय अभियंता को पंचायत में चल रहे मनरेगा तथा 14वें वित्त आयोग की योजना का बंटवारा करने का निर्देश दिया. बैठक में बीडीओ ने मनरेगा के तहत चल रहे योजना को पूर्ण करने तथा पूर्ण योजना का जांच कर बंद करने का निर्देश दिया.
बैठक में बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 721 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध कराया गया है. उक्त योजना में तेजी लाने के लिए लाभुकों को प्रेरित कर कार्य पूर्ण करायें. उन्होंने सभी पंचायत सचिव को प्रत्येक पंचायत में 50-50 डोभा निर्माण कराने का आदेश दिया. बैठक में पंचायत सचिव कामख्यानाराण पाठक, संतोष सिंह, प्रदुमन मेहता, दिवाकर तिवारी, रोजगार सेवक रिना कुमारी, प्रभाष पांडेय, जयराम पासवान, जयप्रकाश जायसवाल सहित अन्य पंचायत के रोजगार सेवक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version