हैदरनगर (पलामू) : हैदरनगर के व्यवसायी बिजेंद्र सोनी की पुत्री को भगा ले जाने के आरोपी शबीर अहमद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया. इस दौरान जम कर नारेबाजी की गयी. नेतृत्व हैदरनगर प्रखंड प्रमुख संतोष सिंह कर रहे थे. प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि प्राथमिकी के दो माह बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है.
मामले में 22 जनवरी को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी. बाद में डीएसपी नसरूल्ला खां के आश्वासन के बाद कि आरोपी को पांच घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जायेगा, ग्रामीण वापस चले गये. इस दौरान बीडीओ विजय वर्मा, पुलिस निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी भिखारी राम, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी भुनेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे.
हैदरनगर : डीएसपी द्वारा आश्वासन पूरा नहीं करने के विरोध में हैदरनगर बड़ा शिवाला से मुख्य बाजार होते हुए रेलवे गुमटी तक मशाल जुलूस निकाला गया. रेलवे गुमटी पर ही भ्रष्ट प्रशासन के विरोध में पुतला दहन किया गया.