पानी के अभाव में प्रभावित हो रही शादियां

एकमात्र चापाकल पर पानी भरने के लिये रोज हो रहा है झगड़ा धुरकी : प्रखंड की टाटीदीरी पंचायत के मिरचैया गांव के लकड़मनवा टोले पर अप्रैल से ही पानी संकट हो गया है. इस टोले में 25 दलित परिवार के लोग रहते हैं, जिनके बीच एक चापानल है, जिसका जलस्तर काफी नीचे चला गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 6:07 AM
एकमात्र चापाकल पर पानी भरने के लिये रोज हो रहा है झगड़ा
धुरकी : प्रखंड की टाटीदीरी पंचायत के मिरचैया गांव के लकड़मनवा टोले पर अप्रैल से ही पानी संकट हो गया है. इस टोले में 25 दलित परिवार के लोग रहते हैं, जिनके बीच एक चापानल है, जिसका जलस्तर काफी नीचे चला गया है. इसके कारण इस चापानल से घंटे भर इंतजार करने पर बमुश्किल दो बाल्टी पानी निकलता है.
एक मात्र चापानल होने के कारण यहां लोग पानी के लिये सुबह होने के पहले से ही जमा होने लगते हैं. इस दौरान पहले पानी भरने को लेकर रोज लोगों के बीच तू-तू, मैं-मैं हो रही है.
देर तक लाइन में खड़ा होने के कारण लोग अपने बच्चे को बाल्टी लेकर चापानल पर भेज देते हैं, जिसके कारण इन बच्चों को अक्सर विद्यालय छोड़ना पड़ता है.
टोले के राजू राम, सुरेंद्र राम, वदन राम, प्रसाद राम, शिवनाथ राम आदि ने कहा कि पानी पीने की इतनी बड़ी समस्या हो गई है कि आधा किमी से पानी लाना पड़ रहा है. चापानल सूखने लगा है. पीने के पानी के लिये ही मुश्किल हो रही है. इसमें नहाने, कपड़ा धोने और मवेशियों को पानी पिलाने के लिये मुश्किल हो गया है. विशेषकर पानी नहीं होने से उन्हें मवेशियों को पालने में काफी परेशानी हो गयी है. उन्होंने कहा कि टोले के सभी पुरुष गांव के पुराने तलाब में चुआंड़ी खोदे हैं. लेकिन गांव की भैंसें दिनभर इसी पानी में बैठी रहती हैं.
आधा किमी दूर से पानी लाया
लकड़मनवा टोला के रहनेवाले परमा राम कहते हैं कि आज उनकी दो पुत्री का छेका है. रिश्तेदारों के लिये वे आधा किमी दूर से जाकर एक कुआं में पंप लगाकर पानी की व्यवस्था किये हैं. छेका तो निकल गया, लेकिन 14 मई को दोनों बेटी की शादी है. दो बरातियों के लिये कितना पानी ढोया जा सकता है. यदि तब तक कोई पानी की सही व्यवस्था नहीं हुई, तो वे शादी की तिथि को मजबूरन आगे के लिये बढ़ा देंगे. वैसे पंचायत के मुखिया को समस्या से अवगत कराये हैं. यदि पानी की व्यवस्था कर देते हैं, तभी उनकी बेटी की शादी हो सकेगी.
आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी : मुखिया
मुखिया सरिता देवी ने कहा कि अगर टोले में पानी की स्मस्या है, तो ग्रामीण लिखित आवेदन दें. कार्यकारिणी में पास कर चापानल के लिये राशि उपलब्ध करायेंगी.

Next Article

Exit mobile version