हार को नहीं पचा पा रहे हैं रघुवर
झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने प्रेस कांफ्रेंस किया. गढ़वा : झामुमो केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास कभी अपने को शिबू सोरेन का पुत्र बताकर गौरान्वित करते हैं, तो कभी उनके विरुद्ध बयान देते हैं और कहते हैं कि उन्हें झारखंड की जनता कबतक ढोयेगी़ उन्होंने मुख्यमंत्री […]
झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने प्रेस कांफ्रेंस किया.
गढ़वा : झामुमो केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास कभी अपने को शिबू सोरेन का पुत्र बताकर गौरान्वित करते हैं, तो कभी उनके विरुद्ध बयान देते हैं और कहते हैं कि उन्हें झारखंड की जनता कबतक ढोयेगी़ उन्होंने मुख्यमंत्री के इस तरह के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि शिबू सोरेन व झामुमो के संघर्ष, त्याग व बलिदान के कारण ही झारखंड अलग राज्य का गठन हुआ है़ झारखंड अलग प्रांत के गठन के बाद इस राज्य में सबसे अधिक समय तक भाजपा का शासन रहा है़ अभी भी भाजपा की ही सरकार है़ किंतु झारखंड की गिनती देश के सबसे पिछड़े प्रदेशों में की जाती है़
भाजपा सरकार जनहित का सिर्फ ढिंढोरा पीट रही है और धरातल पर कार्य नगण्य है़ सरकार कभी होल्डिंग टैक्स बढ़ाती है, तो कभी गैर मजरूआ जमीन, सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन, लीज नवीनीकरण विवाद उत्पन्न कर खुली विवाद को बढ़ावा देती है़ हाल में लाइसेंस के नाम पर मीट बेचनेवाले व मुर्गा बेचनेवाले गरीबों का कारोबार बंद कर दिया गया है़ कौशल विकास के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जा रही है़ श्री ठाकुर ने कहा कि झारखंड की जनता रघुवर सरकार की कार्यप्रणाली को समझ चुकी है़ इसी का परिणाम है कि रघुवर सरकार और भाजपा द्वारा ऐड़ी-चोटी का जोर लगाने के बावजूद लिट्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव में क्षेत्र की जनता ने शिबू सोरेने और हेमंत सोरेन में आस्था व्यक्त करते हुए झामुमो प्रत्याशी को विजय बनाया है़ इस हार को रघुवर दास पचा नहीं पा रहे हैं.