आग लगने से अफरा-तफरी

बंशीधर नगर. बंशीधर नगर के हेन्हो मोड़ के निकट एनएच75 के किनारे स्थित विद्युत पोल से अचानक आग की लपटें उठने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. घटना रात्रि के करीब 8़:30 बजे की है, जब अचानक विद्युत पोल से आग की लपटें उठने लगी, तो सड़क के किनारे खड़े वाहन चालक अपना वाहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 8:29 AM
बंशीधर नगर. बंशीधर नगर के हेन्हो मोड़ के निकट एनएच75 के किनारे स्थित विद्युत पोल से अचानक आग की लपटें उठने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. घटना रात्रि के करीब 8़:30 बजे की है, जब अचानक विद्युत पोल से आग की लपटें उठने लगी, तो सड़क के किनारे खड़े वाहन चालक अपना वाहन हटाने लगे. एनएच75 के किनारे स्थित दुकान के दुकानदार अपनी दुकान बंद कर हट गये. यह क्रम लगभग आधे घंटे तक चलता रहा. ज्ञात हो कि हेेन्हो मोड़ काफी भीड़ भाड़ वाला जगह है. यदि उस समय विद्युत तार टूट कर गिर जाता, तो एक बड़ी हादसा हो सकती थी.

Next Article

Exit mobile version