गरीबों की मदद सबसे बड़ी पूजा : नरेश

गढ़वा. गरीब, असहाय व लाचार लोगों की मदद सबसे बड़ी पूजा है. इसीलिए उन्होंने अपने मिशन जन कल्याण‎ के तहत गरीब बिटिया की शादी में सहयोग को पहला स्थान दिया है. उक्त बातें मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी नरेश सिंह ने बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के लेभरी गांव में शादी में सहयोग अभियान के दौरान कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 8:44 AM

गढ़वा. गरीब, असहाय व लाचार लोगों की मदद सबसे बड़ी पूजा है. इसीलिए उन्होंने अपने मिशन जन कल्याण‎ के तहत गरीब बिटिया की शादी में सहयोग को पहला स्थान दिया है. उक्त बातें मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी नरेश सिंह ने बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के लेभरी गांव में शादी में सहयोग अभियान के दौरान कही. उन्होंने कहा कि शादी व श्राद्ध में सहयोग का सिलसिला आजीवन जारी रहेगा.

साथ ही आपदा पीड़ितों को भी सहयोग दिया जाता है. इसके साथ ही जहां भी सड़क का अभाव या बदहाली की बात लोगों ने कही, वहां हरसंभव सहयोग करने का प्रयास किया़ अबतक उन्होंने क्षेत्र के 140 किमी सड़कों का निर्माण व मरम्मति करायी है. साथ ही युवाओं में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए दर्जनों खेल मैदान, मंदिर, मदरसा व कब्रिस्तानों का भी निर्माण कराया है. इस मौके पर लेभरी के भुनेश्वर प्रजापति, महेंद्र प्रजापति, रेयाजुद्दीन अंसारी, श्यामदेव पासवान, संतोष मेहता व एकबाल अंसारी, चटनियां के पारसनाथ यादव, जीतेंद्र शर्मा, नंदू यादव, बबलू यादव, कैलाश प्रजापति, लाला यादव, अनिल यादव, तुलसी यादव, बच्चू प्रजापति, रामसेवक रजवार, चंद्रमा रजवार, कुलदीप राम, रामबेलास रजवार, कैलाश रजवार, मुंशी राम, बुधन रजवार, उदय रजवार, सुनेश्वर चंद्रवंशी, जगदीश शर्मा व प्रभु रजवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version