Advertisement
आदर्श विवाह समारोह को सफल बनाने का निर्णय
18 जून को मां तारामंडपम चौधराना बाजार में संपन्न होगी शादी गढ़वा : आदर्श विवाह समारोह आयोजन समिति व अखिल विश्व गायत्री परिवार के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक रविवार को सचिव प्रो उमेश सहाय के आवास पर अध्यक्ष विजय कुमार केसरी की अध्यक्षता में हुई.बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 18 जून 2017 […]
18 जून को मां तारामंडपम चौधराना बाजार में संपन्न होगी शादी
गढ़वा : आदर्श विवाह समारोह आयोजन समिति व अखिल विश्व गायत्री परिवार के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक रविवार को सचिव प्रो उमेश सहाय के आवास पर अध्यक्ष विजय कुमार केसरी की अध्यक्षता में हुई.बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 18 जून 2017 को दिन में स्थानीय मां तारामंडपम चौधराना बाजार में कार्यक्रम संपन्न किया जायेगा़ समिति के अध्यक्ष विजय केसरी ने कहा कि अबतक 30 जोड़ों का आवेदन प्राप्त हो चुका है़ नये जोड़े के आवेदन के लिए 14 मई को बसंती कंपलेक्स में जांच की जायेगी़
28 मई को चयनित नये जोड़ों को अंगवस्त्र व अन्य सामान मां स्मृति भवन में वितरित किये जायेंगे़ अध्यक्ष ने कहा कि समिति एवं गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2011 से लगातार समाज के दिव्यांग, असहाय एवं अनाथ लड़का-लड़कियों का विवाह संपन्न कराया जा रहा है़ इसका उद्देश्य समाज में व्याप्त दहेजरूपी दानव को समाप्त करने के साथ-साथ दिव्यांग, अनाथ एवं असहाय लड़के-लड़कियों के प्रति अपने सामाजिक दायित्वों का निवर्हन करना है़ अभी तक समिति के द्वारा 123 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जा चुका है़ इस वर्ष सातवें आयोजन को संपन्न कराने के लिये तैयारी की जा रही है़ बैठक में प्रदीप केसरी, सुनील अग्रवाल, रवींद्र जायसवाल, उमेश सहाय, अजय कुमार साहू, कमलेश कुमार गुप्ता, उदय कुमार गुप्ता, बनारसी पांडेय, अखिलेश कुशवाहा, उमेश कुमार चंद्रवंशी, ओमप्रकाश केसरी, संतोष कुमार, सुप्रीत केसरी, विनोद कुमार पाठक, विपिन केसरी, अशोक कुमार केसरी, बनवारी केसरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement