दहेज प्रथा पर रोकथाम के लिए छेड़ी गयी मुहिम का नतीजा, लिये गये 60 हजार रुपये लौटाये

भवनाथपुर : मुसलिम समुदाय द्वारा दहेज प्रथा पर रोकथाम के लिए छेड़ी गयी मुहिम भवनाथपुर में रंग लाने लगी है़ बुधवार को भवनाथपुर प्रखंड सदर अख्तर अंसारी तथा अनुमंडल कमेटी सदस्य हाजी नेजाम खान के पहल पर लड़का पक्ष द्वारा दहेज में लिये गये 60 हजार रुपये लड़की पक्ष को लौटाया गया़ अख्तर अंसारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 1:25 AM
भवनाथपुर : मुसलिम समुदाय द्वारा दहेज प्रथा पर रोकथाम के लिए छेड़ी गयी मुहिम भवनाथपुर में रंग लाने लगी है़ बुधवार को भवनाथपुर प्रखंड सदर अख्तर अंसारी तथा अनुमंडल कमेटी सदस्य हाजी नेजाम खान के पहल पर लड़का पक्ष द्वारा दहेज में लिये गये 60 हजार रुपये लड़की पक्ष को लौटाया गया़ अख्तर अंसारी ने बताया कि भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनसानी के माईधिया निवासी उल्फत अंसारी का बेटा शमीम अंसारी की शादी यूपी के खरौंनी निवासी शमसुद्दीन अंसारी की पुत्री खदीमा खातून के साथ तय हुई थी.
दहेज में लड़का पक्ष द्वारा लड़की पक्ष से 60 हजार रुपये लेने की खबर मिलने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बैठक की. जहां लड़की पक्ष की ओर बताया गया कि वे लोग अपनी खुशी से दहेज में लड़का पक्ष को उक्त रकम दिये हैं, जिस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि कुरान में किसी भी प्रकार से दहेज लेना और देना हराम माना गया है.
बाद में दोनों पक्षों के साथ विचार-विमर्श कर लड़का पक्ष की ओर से दहेज में लिये उक्त रकम को समाज के अन्य गणमान्य लोगों के समक्ष लड़की के पिता शमसुद्दीन अंसारी को चेक के माध्यम से वापस लौटवाया गया तथा शादी तय तिथि पर ही करने का निर्णय लिया गया़ इस मौके पर चपरी मुखिया अब्दुला अंसारी, हाजी शेख मोहम्मद अंसारी, मुमताज अंसारी, रहीम अंसारी, जमरूदीन अंसारी, मेराज रेयाज अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version