120 स्वीकृत शौचालयों को पूर्ण करने का निर्देश
खरौंधी. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ ने बैठक कर पंचायत सेवकों तथा रोजगार सेवकों को कई दिशा निर्देश दिये़ इसमें सुंडी पंचायत में सभी 120 स्वीकृत शौचालयों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. अरंगी पंचायत में दूसरे फेज में एक भी डोभा का निर्माण नहीं कराये जाने पर मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार […]
खरौंधी. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ ने बैठक कर पंचायत सेवकों तथा रोजगार सेवकों को कई दिशा निर्देश दिये़ इसमें सुंडी पंचायत में सभी 120 स्वीकृत शौचालयों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. अरंगी पंचायत में दूसरे फेज में एक भी डोभा का निर्माण नहीं कराये जाने पर मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को स्पष्टीकरण किया गया व डोभा में कार्य कराने का निर्देश दिया गया.
निर्देश का पालन नहीं करने पर उनके विरुद्ध जिला प्रशासन को सूचित करने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी पंचायतों को लक्ष्य दिया गया, जिसमें रोजगार सेवक, पंचायत सेवक एवं स्वंय सेवक को जीयो टैगिंग करने का भी निर्देश दिया है. साथ ही सभी को अपने-अपने पंचायत के पेंशन लाभुकों एवं मनरेगा मजदूरों का खाता से आधार नंबर टैगिंग करने का भी निर्देश दिया है .