गढ़वा ने खिताब पर कब्जा जमाया

गढ़वा : गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंडर -16 प्लेट ग्रुप अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बुधवार को गढ़वा की टीम ने खूंटी को 156 रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया़ गढ़वा के तीन खिलाड़ी हर्ष, धीरेंद्र एवं आर्यन ने अर्द्धशतकीय पारी खेलकर जीत दिलायी़ विजेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 8:22 AM
गढ़वा : गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंडर -16 प्लेट ग्रुप अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बुधवार को गढ़वा की टीम ने खूंटी को 156 रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया़ गढ़वा के तीन खिलाड़ी हर्ष, धीरेंद्र एवं आर्यन ने अर्द्धशतकीय पारी खेलकर जीत दिलायी़ विजेता टीम को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव एवं एएसपी अभियान सदन कुमार द्वारा ट्राफी प्रदान किया गया़
अतिथियों ने कहा कि गढ़वा जिला प्रतिभाओं से भरा पड़ा है़ खेल के अलावा सभी क्षेत्रों में यहां के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाकर जिले का नाम रोशन किया है़ खेल के क्षेत्र में यहां के बच्चों को बेहतर संसाधन मिले तो अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते है़ं फाइनल मैच में गढ़वा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 295 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया़ इसमें गढ़वा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हर्ष ने 79, धीरेंद्र ने 57 एवं आर्यन ने 52 रनों का योगदान दिया़
खूंटी की ओर से गेंदबाजी करते हुए चंदन ने तीन एवं आर्यन होदा ने दो विकेट हासिल किये़ जवाबी पारी खेलने उतरी खूंटी की टीम 36 ओवर में सभी विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी़ खूंटी की ओर से आर्यन ने सर्वाधिक 24 एवं हिमांशु ने 20 रनों का योगदान दिया़ गढ़वा की ओर से गेंदबाजी करते हुए निशांक ने पांच तथा पृथ्वी एवं आर्यन ने दो-दो विकेट लिये़ गढ़वा के आर्यन पांडेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़
जबकि खूंटी के आर्यन होदा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़ इस अवसर पर गढ़वा के द्वितीय जज ब्रजेश कुमार, मनोज प्रजापति,यशवंत कुमार सैनी, जेएससीए के उपाध्यक्ष असीम सिंह, मुख्यालय डीएसपी संदीप गुप्ता, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, जीके दूबे,पलामू क्रिकेट संघ के सचिव सुधीर सिंह, ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शत्रुध्न सिंह,संजय सिंह, आनंद सिन्हा, प्रिंस सोनी,अशोक विश्वकर्मा, नितिन मिश्रा,संजय सिन्हा, अनिल सिंह, पंकज चौधरी, सच्चितानंद धर दूबे, कुलदीप शर्मा आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version