17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण पर रोक लगे

मेराल में जिलाध्यक्ष सूरज गुप्ता एवं गढ़वा प्रखंड में महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष अर्चना प्रकाश ने संभाला मोरचा गढ़वा/मेराल/रंका : झारखंड विकास मोरचा द्वारा आहूत राज्यव्यापी आंदोलन के तहत शनिवार को जिले के मेराल ,गढ़वा एवं रंका प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से राज्यपाल के नाम सात सूत्री मांग पत्र संबंधित […]

मेराल में जिलाध्यक्ष सूरज गुप्ता एवं गढ़वा प्रखंड में महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष अर्चना प्रकाश ने संभाला मोरचा
गढ़वा/मेराल/रंका : झारखंड विकास मोरचा द्वारा आहूत राज्यव्यापी आंदोलन के तहत शनिवार को जिले के मेराल ,गढ़वा एवं रंका प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से राज्यपाल के नाम सात सूत्री मांग पत्र संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया़ इससे पहले झाविमो के जिला अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मेराल हाई स्कूल से रैली निकाली गयी़ रैली में कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्ती लिए झारखंड सरकार एवं मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते एन एच 75 से बस स्टैंड होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां रैली एक सभा में तब्दील हो गयी़
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार तानाशाह के रूप में कार्य कर रही है़, जिसे झारखंड विकास मोर्चा कभी बरदाश्त नहीं करेगा़ उन्होंने कहा कि जिले के प्रखंडों में व्याप्त भ्रष्टाचार सहित सात सूत्री मांग पत्र महामहिम राज्यपाल के नाम भेजा जा रहा है़
मांग पत्र में गोड्डा में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट में दी जा रही भूमि की न्यायिक जांच कराने, विधायक प्रदीप यादव पर किये गये झूठे मुकदमे वापस लेने तथा उन्हें अभिलंब रिहा करने, विकास के नाम पर किसानों की खेतिहर जमीन को जबरदस्ती अधिग्रहण पर रोक लगाने, सीएनटी – एसपीटी एक्ट में संशोधन विधेयक तथा स्थानीय नीति विधेयक को रद्द करने, गढ़वा से कांडी तक फोरलेन सड़क में विस्थापित लोगों का पुनर्वास तथा मुआवजा दिलाने, प्रखंड में हो रहे मनरेगा लूट पर तत्काल रोक लगाने तथा जांच कर दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ साथ मेराल प्रखंड में खाद्य आपूर्ति के गोदाम में बिचौलियों द्वारा कराये जा रहे संचालन को रोकने तथा गोदाम की जांच करने की मांग की गई है़
युवा जिलाध्यक्ष मो नेसार ने कहा कि सरकार विकास के नाम पर गरीबों का विनाश करने पर तुली हुई है़ श्री गुप्ता ने कार्यक्रम के पश्चात बीडीओ सह सीओ प्रदीप शुक्ला को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा़ कार्यक्रम को प्रमोद कुमार चौधरी, अशोक राम, लालजी कुमार चौधरी, संदीप चौधरी ,प्रमोद सिंह आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार चौधरी , दशरथ चौधरी ,मनीषा चौधरी ,अंबिका उरांव, बसंत पासवान ,महेंद्र राम बलराम मेहता, ओम प्रकाश गुप्ता ,ज्ञानेश्वर चौधरी , चिंता देवी , रेखा देवी, सुनीता देवी मौजूद थे. वहीं गढ़वा प्रखंड कार्यालय पर महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष अर्चना प्रकाश ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरी होती है, लेकिन रघुवर सरकार जनभावनाओं को कुचलकर शासन करना चाहती है, उन्होंने लोगों से इस मामले में गोलबंद होने की अपील की़ कार्यक्रम के अंत में उनहोंने बीडीओ प्रदीप कुमार को राज्यपाल के नाम सात सूत्री मांग पत्र सौंपा़ इसी तरह रंका में भी प्रखंड संयोजक प्रेमचंद साव के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन के पश्चात बीडीओ को सात सूत्री मांगपत्र सौंपा गया़
झाविमो ने बीडीओ को मांगपत्र सौंपा : रमना . झारखंड विकास मोरचा के तत्वावधान में गोड्डा जिले में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पर रोक लगाने व विधायक प्रदीप यादव पर झूठे मुकदमे को वापस लेने को लेकर झाविमो कार्यकर्ताओं ने एक मांगपत्र बीडीओ दयानंद करजी को सौंपा़
इसके पूर्व झाविमो नेताओं ने राज्य सरकार पर गरीब किसानों व आम रैयतों का जमीन जबरन अडाणी ग्रुप को अधिग्रहित करने का आरोप लगाया़ इस दौरान नेताओं ने कह कि सीएनटी एक्ट के तहत सरकार आम रैयतों का जमीन जनहित व सार्वजनक कार्यों में ही अधिग्रहित कर सकती है, जबकि अडाणी पॉवर प्लांट द्वारा उत्पादित की गयी सारी बिजली बांग्लादेश को जायेगी.
मौके पर झाविमो के वरिष्ठ नेता श्री प्रसाद गुप्ता, बालाजी प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष बालेशवर मेहता, विद्यासागर मेहता, इब्राहिम अंसारी, रामभजु बैठा, शिव मेहता, सुनेश्वर बैठा, कन्हाई राम, रमेश बियार, कोमल बियार, बिगन मेहता, रमेश बियार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें