झामुमो ने शहीद आशीष सिंह के नाम पर शहर के चार स्थानों पर पनशाला खोली
गढ़वा : मिथिलेश ठाकुर फैंस क्लब के तत्वावधान में रविवार को शहर के रंका मोड़ सहित चार स्थानों पर शहीद आशीष कुमार सिंह के नाम पनशाला खोला गया़ इसका उदघाटन सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट कैलाश आर्य व झाविमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया़
रविवार को शहर के रंका मोड़, मिनी बस स्टैंड, मझिआंव मोड़ व कचहरी के समीप पनशाला खोली गयी. इस मौके पर रंका मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कमांडेंट ने कहा कि गरमी के दिनों में राहगीरों को पानी पिलाना काफी पुण्य का काम है़
उन्होंने यह भी कहा कि शहीद आशीष कुमार सिंह के नाम श्रद्धांजलि स्वरूप झामुमो द्वारा खोला गया यह पनशाला सराहनीय है़ उन्होंने कहा कि शहीद एक परिवार का नहीं होता है, बल्कि इस देश का वह बेटा होता है, जो देश के लिए शहीद होता है़
वहीं झामुमो नेता मिथिलेश ठाकुर ने जिला प्रशासन व सरकार से मांग किया कि छह महीने के अंदर शहर के एक चौक पर शहीद आशीष कुमार सिंह की आदमकद प्रतिमा लगाये और उनके नाम से चौक का नामकरण किया जाये़ सरकार व जिला प्रशासन छह महीने में यह काम नहीं कर सकती है, तो उन्हें जगह बताये, यह काम झामुमो करेगा.
इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन झामुमो नेता कंचन साहू ने किया़ मौके पर पूर्व शिक्षक डीपी सिंह, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, युवा झामुमो के जिलाध्यक्ष नितेश कुमार सिंह, उमाकांत तिवारी, आदम अली, मिथिलेश झा, धीरज दुबे, आशुतोष पांडेय, प्रियम सिंह, नीलू खां सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे़