11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : तीन लड़के मोटरसाइकिल से आये…और एक दौड़ कर ट्रेन से जा कटा, मौत

गढ़वा : गढ़वा-चोपन रेल खंड पर गेट नंबर 26 के बगल मे एक अज्ञात युवक, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्षथी ने शक्तिपुंज डाउन एक्सप्रेस 11447 के सामने आकर आत्महत्या कर ली. गेटमैन के अनुसार तीन युवक एक मोटरसाइकल पर सवार होकर आए. इस दौरान शक्तिपुंज एक्सप्रेस आने को लेकर गेटबंद था. तभी उनमें से एक […]

गढ़वा : गढ़वा-चोपन रेल खंड पर गेट नंबर 26 के बगल मे एक अज्ञात युवक, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्षथी ने शक्तिपुंज डाउन एक्सप्रेस 11447 के सामने आकर आत्महत्या कर ली. गेटमैन के अनुसार तीन युवक एक मोटरसाइकल पर सवार होकर आए. इस दौरान शक्तिपुंज एक्सप्रेस आने को लेकर गेटबंद था. तभी उनमें से एक युवक उतर कर चापानल पर पानी पीयाऔर जैसे ही डाउन शक्तिपुंजट्रेन आयी युवक उसके सामने दौड़ गया.इससेकट जाने से उसकीमौतहो गयी.

मोटरसाइकिल पर सवार अन्य दोनों युवक इस घटना के बाद मौके पर से भाग गये.इसघटना के बाद आसपास के बहुत लोगजुटगये, लेकिन लोगों द्वारा युवक की पहचान नहीं की जा सक.घटना दोपहर 12.50 बजे की है.सूचना मिलने पर जीआरपी,गढ़वा रोडकीटीम घटनास्थलपर पहुंची और शव कोकब्जे में लेकरछानबीनआरंभ किया. जीआरपी मामले की इस एंगल से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या हत्या.

गिरिडीह : माइका के अवैध खदान में चाल धंसने से चार की मौत, तीन घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें