लाभुकों का चयन उनकी रुचि के अनुरूप होगा

गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 के अंतर्गत शहरी गरीब के लिये निःशुल्क रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिए लाभुक के चयन के लिये निकाले गये प्रचार वाहन को अध्यक्ष पिंकी केसरी ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया़ उक्त प्रचार वाहन सभी 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 9:02 AM
गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 के अंतर्गत शहरी गरीब के लिये निःशुल्क रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिए लाभुक के चयन के लिये निकाले गये प्रचार वाहन को अध्यक्ष पिंकी केसरी ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया़ उक्त प्रचार वाहन सभी 20 वार्डों में घूम- घूम कर कक्षा आठ से 12वीं तक के बच्चे -बच्चियों को सूचना उपलब्ध करायेगा़
साथ ही नगर परिषद द्वारा संचालित सभी महिला समूह को निर्देश दिया गया है कि वे घर घर जाकर इच्छुक युवक -युवतियों को सूचना उपलब्ध कराये़ं इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती केशरी ने बताया कि इस बार लाभुक का चयन उनकी क्षमता एवं रुचि के अनुसार उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा़ ताकि प्रशिक्षणोपरांत प्रशिक्षणार्थियो को रोजगार से जोड़ा जा सके, इस तरह से प्रत्येक वर्ष नगर परिषद गढ़वा द्वारा 400-500 युवक- युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इससे की नगर परिषद गढ़वा की बेरोजगारी दूर किया जा सके़ उन्होंने कहा कि अभी तक नगर परिषद गढ़वा द्वारा सिलाई कटाई, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल एवं ड्राइविंग पर प्रत्येक वर्ष प्राशिक्षण दिया जा रहा है़ साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार लाभुक को प्रशिक्षण केंद्र तक आने जाने के लिये भाड़े का भी प्रावधान है़
मौके पर उपस्थित नगर मिशन प्रबन्धक जितेंद्र सिंह ने बताया कि जरूरतमंद लाभुक के चयन में नगर विकाश विभाग द्वारा प्राप्त मार्गदर्शिका के अनुरूप विभागीय संकल्प द्वारा चयन किया जाना है़ इस मौके पर मुख्य रूप से सिटी मिशन मैनेजर जितेंद्र सिंह,सिटी मैनेजर मुर्तुजा अंसारी,सामुदायिक संगठन कार्यकर्ता अमित पांडेय,वार्ड पार्षद अमरदीप बैठा एंव विभिन्न महिला समूह के महिलाये एंव प्राशिक्षण प्रदाता मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version