profilePicture

टीपीसी के दस्ते से इलाके में दहशत बढ़ा

भवनाथपुर. भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली दक्षिणी पंचायत में पिछले एक सप्ताह से टीपीसी के हथियारबंद दस्ता के सक्रियता बढ़ने से पंचायत में दहशत का माहौल है. पंचायत के जंगल से सटे गावों में करीब 25-30 हथियारों से लैस दस्ता भ्रमण कर विकास योजनाओं में कार्य कर रहे ठेकेदारों को खोज रहे हैं. सूत्रों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 11:52 PM
भवनाथपुर. भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली दक्षिणी पंचायत में पिछले एक सप्ताह से टीपीसी के हथियारबंद दस्ता के सक्रियता बढ़ने से पंचायत में दहशत का माहौल है. पंचायत के जंगल से सटे गावों में करीब 25-30 हथियारों से लैस दस्ता भ्रमण कर विकास योजनाओं में कार्य कर रहे ठेकेदारों को खोज रहे हैं. सूत्रों के अनुसार पूर्व मुखिया सोना किशोर यादव, सीमेंट कारोबारी सह पारा शिक्षक विजय गुप्ता, वनरोपण के संवेदक नन्हक यादव सहित आधा दर्जन लोगों को खोज रहे हैं. टीपीसी के दस्ता ने पंचायत में बन रहे पेयजल विभाग से पानी टंकी के निर्माण कार्य पर रोक लगाने का फरमान जारी किया है.
बताया जाता है दस्ता का नेतृत्व छोटू सिंह कर रहा है. टीपीसी के दस्ते के इस तरह घुमने से ग्रामीणों में भय का माहौल देखा जा रहा है. इधर कई जगह ग्रामीणों ने दस्ता से दो-दो हाथ करने का मन बना लिया है. ग्रामीणों के अनुसार यदि टीपीसी दस्ता ने गांव के किसी को भी छुअा, तो वे लोग निबटने को तैयार हैं. दो दिन पूर्व तीन-चार टोली में बंट कर ग्रामीणों ने दस्ता को खोजबीन किया. लेकिन खबर है कि दस्ता के लोग ग्रामीणों को इस तरह एकजुट देख जंगलों मे छिप गये.

Next Article

Exit mobile version