भवनाथपुर-नगरऊंटारी मार्ग जाम

डीडीसी के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ जाम भवनाथपुर : भवनाथपुर में खरौंधी मोड़ से लेकर कर्पूरी चौक तक सड़क के दोनों ओर सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाये जाने के विरोध में शुक्रवार को भवनाथपुर-नगरऊंटारी मार्ग को जाम कर दिया गया़ झामुमो नेता कन्हैया चौबे व उनके पार्टी के कार्यकर्ता अतिक्रमण हटाने के विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 11:53 PM
डीडीसी के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ जाम
भवनाथपुर : भवनाथपुर में खरौंधी मोड़ से लेकर कर्पूरी चौक तक सड़क के दोनों ओर सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाये जाने के विरोध में शुक्रवार को भवनाथपुर-नगरऊंटारी मार्ग को जाम कर दिया गया़
झामुमो नेता कन्हैया चौबे व उनके पार्टी के कार्यकर्ता अतिक्रमण हटाने के विरोध में सुबह नौ बजे ही सड़क पर बैठ गये और मार्ग को जाम कर दिया़ सड़क जाम के कारण मुख्य पथ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी़ जाम में फंसे स्कूली बच्चे, बराती गाड़ी व यात्री परेशान रहे. इस मौके पर श्री चौबे ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर अधिकारियों द्वारा गरीबों की गुमटी, ठेला, झोपड़ी पर जेसीबी चलवाकर उन्हें रोजी-रोटी से वंचित करने का काम किया गया है. इससे अतिक्रमण से प्रभावित हुए लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है.
उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्य में गरीबों को कुचलने का काम किया जा रहा है़ अतिक्रमण हटाने के नाम पर उन्हें बेघर किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से अतिक्रमण से प्रभावित हुए लोगों को रोजगार मुहैया कराने कीमांग की़ अंत में अपराह्न चार बजे करीब सात घंटे बाद उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ़
समर्थन पर दो गुटों में बंटे व्यवसायी : धरना कार्यक्रम के दौरान स्थानीय व्यवसायियों को दो गुटों में बंटा हुआ पाया गया़अधिकांश व्यवसायियों ने धरना देने पहुंचे झामुमो नेता कन्हैया चौबे को अपना समर्थन देने से इनकार किया़ उनका कहना था कि जब गुरुवार को गरीबों की गुमटी, ठेला व झोपड़ी प्रशासन द्वारा हटाया जा रहा था, तो उस समय वे कहां थे़ उन्होंने उसे रोकवाने के लिए क्यों नहीं प्रयास किया़ उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित बताया़ अब जब सबकुछ उजड़ गया, तो वे अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए पहुंचे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version