टॉप टेन प्रतिभागियों को मिला सम्मान
बंशीधर नगर : मिलिनियम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को मिलिनियम टैलेंट हंट परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. परीक्षा का आयोजन मिलिनियम एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा तीन ग्रुपों में आयोजित किया गया था. तीनों ग्रुप के सफल टॉप टेन प्रतिभागियों को 21000 हजार रुपये नकद, मेडल व प्रशस्ति पत्र विद्यालय के निदेश मुमताज राही ने […]
बंशीधर नगर : मिलिनियम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को मिलिनियम टैलेंट हंट परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. परीक्षा का आयोजन मिलिनियम एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा तीन ग्रुपों में आयोजित किया गया था. तीनों ग्रुप के सफल टॉप टेन प्रतिभागियों को 21000 हजार रुपये नकद, मेडल व प्रशस्ति पत्र विद्यालय के निदेश मुमताज राही ने दिया. मौके पर निदेशक मुमताज राही ने कहा कि सोसाइटी की ओर से इस तरह की परीक्षा का आयोजन कर बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना है, ताकि बच्चों को अपना कैरियर चुनने में सुविधा हो.
उन्होंने कहा कि इच्छा प्रबल हो, तो सबकुछ संभव है. चेयरपर्सन नूरजहां बेगम ने इस अवसर पर सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. ग्रुप ए के टॉप टेन प्रतिभागियों में प्रवीण भास्कर, अर्पित कुमार पांडेय, शालिनी श्रीवास्तव, अदिती कुमारी, गुलबशा खातून, कृतांशु कुशवाहा, पूजा कुमार, सफाया स्मीन, सारिया आरसी, यासफी रानी, ग्रुप बी में मलय श्रीवास्तव, उज्ज्वल साह, रिजवान अहमद, अतुल कुमार तिवारी, शशि कुमार, साहिन राही, सुहानी कुमारी, सृष्टि कुमार, आयूष गुप्ता, उत्तम कुमार सोनी, ग्रुप सी में जावेद अख्तर, चंद्रकांता कुमारी श्रीवास्तव, स्वीटी कुमारी, साक्षी, आकांक्षा देव, अंकित कुमार सिन्हा, मो इरफान खान शामिल हैं. इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष नूरजहां बेगम, प्रधानाचार्य नागेंद्र प्रसाद सिंह, मो असगर अली, ऋषिकांत प्रसाद श्रीवास्तव, जयप्रकाश ठाकुर, अखिलेश पांडेय, रमेश प्रसाद, प्रतीक पांडेय, निशा कुमारी, अनु सिंह, प्रेम लता सिंह, सुनीता सहाय, प्रवीण कुमार, विजय कुमार, अनुराधा सिंह, अराधना, मनीषा, वर्षा, मनोज, अराधना सहित अन्य उपस्थित थे.