अगजनी में 80 हजार का सामान राख
बंशीधर नगर : थाना क्षेत्र के सुससुलिया ग्राम निवासी बलिराम पांडेय व विष्णु पांडेय के खलिहान में रखे पुआल में आग लगने से लगभग 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार रविवार कि रात गांव में बारात आयी थी. बरातियों द्वारा किये गये आतिशबाजी से पुआल में आग लगी. आग लगने से […]
बंशीधर नगर : थाना क्षेत्र के सुससुलिया ग्राम निवासी बलिराम पांडेय व विष्णु पांडेय के खलिहान में रखे पुआल में आग लगने से लगभग 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार रविवार कि रात गांव में बारात आयी थी. बरातियों द्वारा किये गये आतिशबाजी से पुआल में आग लगी. आग लगने से 60 हजार रुपये का पुआल व लगभग 20 हजार रुपये की लकड़ी जल कर राख हो गयी. बलिराम पांडेय ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए काफी मेहनत किय. घटना कि जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस ने तत्काल अग्निशमन सेवा पदाधिकारी को सूचना दी. दमकल आने के बाद सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका थाय