गढ़वा में आदिवासी छात्रा से गैंगरेप

रंका : रंका थाना क्षेत्र के चुटिया गांव में आदिवासी व नाबालिग छात्रा (13) के साथ गैंगरेप की घटना हुई़ इतना ही नहीं, नाबालिग करीब 30 घंटे तक दरिंदों के चंगुल में रही़ उसने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचायी. मंगलवार को पीड़िता अपने पिता के साथ रंका थाना पहुंची और मामले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 7:58 AM
रंका : रंका थाना क्षेत्र के चुटिया गांव में आदिवासी व नाबालिग छात्रा (13) के साथ गैंगरेप की घटना हुई़ इतना ही नहीं, नाबालिग करीब 30 घंटे तक दरिंदों के चंगुल में रही़ उसने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचायी. मंगलवार को पीड़िता अपने पिता के साथ रंका थाना पहुंची और मामले की जानकारी दी़
नाबालिग के अनुसार, वह पांच मई की दोपहरमेंअपने झाला में गाय बांध रही थी. उसी समय गांव के बुधन सिंह, दिनेश सिंह, कृष्ण सिंह, अखिलेश सिंह, कमलेश सिंह, भानु सिंह व रमकंडा के बड़काडीह निवासी एक युवक आये. सब जबरन उसे उठाकर ले जाने लगे़ चिल्लाने पर मुंह बंद कर दिया़ पीड़िता को झाला से एक किलोमीटर दूर पहाड़ पर ले जाया गया़ वहां बुधन सिंह व कृष्ण सिंह ने रेप किया. वहीं, दिनेश सिंह और अखिलेश सिंह सुबह-शाम खाना पहुंचाया करता था
.
पीड़िता ने बताया कि उसने एक दिन भी भोजन नहीं किया. दुष्कर्मी पीड़िता को धमकी देते रहे कि किसी को घटना के बारे में जानकारी दी, तो जान से मार देंगे. पीड़िता ने कहा कि छह मई की रात आठ बजे मौका देखकर वह भाग खड़ी हुई़
बेटी लौटी तो काफी घबरायी हुई थी : पिता
इधर, पीड़िता के पिता ने बताया कि पांच मई को बेटी के घर नहीं पहुंचने पर उसकी तलाश शुरू की गयी़ सगे-संबंधियों में भी पता लगाया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. बेटी जब शनिवार रात घर पहुंची, वह काफी घबरायी हुई थी़
कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी. सोमवार को सामान्य होने पर लड़की ने घरवालों को घटना के बारे में जानकारी दी़ इसके बाद मंगलवार को पिता व बेटी रंका थाना पहुंचे़ इस पूरे मामले पर रंका थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी़ आरोपियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा़

Next Article

Exit mobile version