अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा, एक दर्जन लोग घायल
बंशीधर नगर : बंशीधर नगर-भवनाथपुर मार्ग पर तुलसीदामर स्थित बगईया घाट के निकट भवनाथपुर की ओर से आ रही टेंपो जेएच03पी 5015 अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में संचालित अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने टेंपो […]
बंशीधर नगर : बंशीधर नगर-भवनाथपुर मार्ग पर तुलसीदामर स्थित बगईया घाट के निकट भवनाथपुर की ओर से आ रही टेंपो जेएच03पी 5015 अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में संचालित अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने टेंपो को भी जब्त कर लिया और थाने ले आयी. घटना स्थल से चालक फरार होने में कामयाब रहा. अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बंशीधरनगर थाना क्षेत्र के कोइंदी निवासी सलाहुदीन अंसारी, चट्टी निवासी रजनीश कुमार, रजबंधा ग्राम निवासी बुधनी देवी तथा सीमावर्ती उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर निवासी रविशंकर विश्वकर्मा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया. घायलों में सीमावर्ती उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर निवासी शेष मणि विश्वकर्मा, सुनीता देवी, फुलवंती देवी, कुसमी देवी, संत राम, नीरज कुमार, सूरज कुमार, धीरज कुमार आदि शामिल हैं.