गढ़वा में बाइपास सड़क का निर्माण शीघ्र होगा
गढवा : गढ़वा में बाइपास सड़क के लिए बनाये जा रहे डीपीआर की प्रगति की समीक्षा को लेकर गुरुवार को सांसद बीडी राम ने एनएचएआइ के महाप्रबंधक से मिल कर जानकारी ली. उल्लेखनीय है कि पड़वा मोड़ से मुड़ीसेमर तक बननेवाले फोरलेन सड़क में ही गढ़वा में 16 किमी बाइपास सड़क का निर्माण कराया जाना […]
गढवा : गढ़वा में बाइपास सड़क के लिए बनाये जा रहे डीपीआर की प्रगति की समीक्षा को लेकर गुरुवार को सांसद बीडी राम ने एनएचएआइ के महाप्रबंधक से मिल कर जानकारी ली. उल्लेखनीय है कि पड़वा मोड़ से मुड़ीसेमर तक बननेवाले फोरलेन सड़क में ही गढ़वा में 16 किमी बाइपास सड़क का निर्माण कराया जाना है.
सांसद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उक्त बाइपास के लिए भोपाल के एलएन मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारी भी समीक्षा में शामिल हुए. इसके अलावा बाइपास बैठक में एनएचआइ के मुख्य महाप्रबंधक आर पी सिंह, जीएम देवेंद्र कुमार गुप्ता भी मुख्य रूप से उपस्थित थे.समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि डीपीआर में लाइनिंग व सर्वे का कार्य हो गया है. बहुत जल्दी भारत सरकार को उक्त डीपीआर तैयार कर भेजी जायेगी. सांसद ने बताया कि उनका प्रयास शीघ्र गढ़वा में बाइपास का निर्माण कराकर पिछले दो दशक परेशानी से जूझ रहे गढ़वावासियों को निजात दिलाना है.