चांद मल्टी मीडिया की टीम अगले चक्र में
आनंद पाठक मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-8 का लीग मैच गढ़वा : संजीवनी स्वयंसेवी सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्थानीय बालिका उवि के मैदान में आयोजित आनंद पाठक मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजान-8 के गुरुवार को खेले गये तीन लीग मैच में टेढ़ी हरैया,डब्लूआरडी व टंडवा क्रिकेट क्लब की टीम ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित […]
आनंद पाठक मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-8 का लीग मैच
गढ़वा : संजीवनी स्वयंसेवी सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्थानीय बालिका उवि के मैदान में आयोजित आनंद पाठक मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजान-8 के गुरुवार को खेले गये तीन लीग मैच में टेढ़ी हरैया,डब्लूआरडी व टंडवा क्रिकेट क्लब की टीम ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. पहला मैच टेढ़ी हरैया व मिथिलेश ठाकुर फैंस क्लब के बीच खेला गया, जिसमें फैंस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में छह विकेट खोकर 81 रन बनाये. टेढ़ी हरैया की ओर से गेंदबाजी करते हुए संदेव ने दो- विकेट लिये.
जवाबी पारी खेलने उतरी टेढ़ी हरैया 11 ओवर में चार विकेट खोकर मैच जीत लिया. फैंस क्लब के सदाकत ने दो विकेट लिये. टेढ़ी हरैया के संदेव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरा मैच स्वर्णरेखा क्रिकेट क्लब व डब्लूआरडी के बीच खेला गया, जिसमें डब्लूआरडी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी स्वर्णरेखा की टीम 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 68 रन ही बना सकी. डब्लूआरडी के पंकज चौधरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
तीसरा मैच टंडवा क्रिकेट क्लब एवं किंग्स इलेवन ड्रामेबाज के बीच खेला गया. इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स की टीम 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 77 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी टंडवा की टीम सात ओवर में नौ विकेट खोकर मैच जीत लिया. टंडवा के पंकज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर कमलेश दुबे, जितेंद्र कुमार, पंकज मिश्रा, पिंटू कश्यप, मनोज सिन्हा, धीरज दुबे, अवधेश पासवान, अमित सिंह, अंकित तिवारी, मिथिलेश झा, नंदलाल कुमार, नवनीत शुक्ला, राकेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे