आदिम जनजातियों को घर पर मिला अनाज
भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड में आदिम जनजाति को घर तक राशन पहुंचाने की डाकिया योजना की शुरुआत शुक्रवार को की गयी़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार ने प्रखंड के पहाड़ों की तराई में स्थित आदिम जनजातीय बहुल गांव करमाही से इसकी शुरुआत की़ इस मौके पर श्री कुमार ने लाभुकों के दरवाजे पर दो माह […]
भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड में आदिम जनजाति को घर तक राशन पहुंचाने की डाकिया योजना की शुरुआत शुक्रवार को की गयी़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार ने प्रखंड के पहाड़ों की तराई में स्थित आदिम जनजातीय बहुल गांव करमाही से इसकी शुरुआत की़ इस मौके पर श्री कुमार ने लाभुकों के दरवाजे पर दो माह का 35.35 किलो अनाज का पैकेट पहुंचाया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 35 किलोग्राम अनाज का वितरण किया जाना है.
उन्होंने बताया कि आदिम जनजाति के लोग जंगल व पहाड़ों पर निवास करते हैं. इस वजह से सरकार ने उनके घर तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की है़ उन्हें पैकेट में बंद अनाज दिया जा रहा है़
प्रखंड के अन्य आदिम जनजाति बहुल गांव के लोगों को भी चार दिन के अंदर पैकेट पहुंचा दिया जायेगा़ इस मौके पर प्रभु गुप्ता, आलोक गुप्ता, शंकर गुप्ता सहित अन्य लोग
उपस्थित थे़