झाविमो का चक्का जाम 18 को
बंशीधर नगर : झाविमो गोड्डा, गोला, बड़कागांव व खूंटी में राज्य सरकार द्वारा अपनाये गये दमनकारी नीति के खिलाफ आगामी 18 मई को राज्यव्यापी चक्का जाम का अाह्वान किया है. उक्त बातें झाविमो कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता मे पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने कही. उन्होंने कहा कि पार्टी गढ़वा जिला […]
बंशीधर नगर : झाविमो गोड्डा, गोला, बड़कागांव व खूंटी में राज्य सरकार द्वारा अपनाये गये दमनकारी नीति के खिलाफ आगामी 18 मई को राज्यव्यापी चक्का जाम का अाह्वान किया है.
उक्त बातें झाविमो कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता मे पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने कही. उन्होंने कहा कि पार्टी गढ़वा जिला में जिला मुख्यालय तथा बंशीधर नगर में चक्का जाम करेगा. उन्होंने कहा कि आठ सूत्री मांगों को लेकर पार्टी 16 मई को मशाल जुलूस निकाल कर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रकट करेगा. प्रेसवार्ता मे पार्टी के सीताराम जायसवाल, कृष्णा रागी, नइम खलीफा, उमाशंकर प्रसाद, सुनील प्रसाद, धुरकी प्रखंड प्रमुख विनोद कोरवा, कमला सिंह, सुरेश प्रसाद सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.