उरिया नदी के अस्तित्व को बचाने की जरूरत

गढ़वा : गढ़वा विकास मंच के पदाधिकारियों ने मेराल प्रखंड के रेजो गांव में पहुंच कर वहां के तेजी से नीचे जा रहे जलस्तर एवं उरिया नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक की़ इसके पूर्व मंच के सदस्यों ने गांवों में तेजी से नीचे जा रहे जलस्तर का मुआयना किया़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 8:54 AM
गढ़वा : गढ़वा विकास मंच के पदाधिकारियों ने मेराल प्रखंड के रेजो गांव में पहुंच कर वहां के तेजी से नीचे जा रहे जलस्तर एवं उरिया नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक की़ इसके पूर्व मंच के सदस्यों ने गांवों में तेजी से नीचे जा रहे जलस्तर का मुआयना किया़ साथ ही उरिया नदी तट पर वहां से तेजी से हो रहे बालू के उठाव का भी मुआयना किया़ इसके पश्चात गढ़वा विकास मंच की अध्यक्ष सारिका सिंह की अध्यक्षता में रेजो के ग्रामीणों के साथ वहां के जल संरक्षण के उपायों पर चर्चा की गयी़
मौके पर सारिका सिंह ने कहा कि गढ़वा विकास मंच नदियों के अस्तित्व को बचाने एवं जल संरक्षण के लिये काम करता है़ इसके तहत उरिया नदी के जलस्रोत को बचाने के लिए मंच की ओर से पहल की जायेगी़ उन्होंने इसमें ग्रामीणों से जागरूक होकर पहल करने की अपील की़ उन्होंने कहा कि यदि गांव के लोग इस मुद्दे पर जागरूक होते हैं, तो गढ़वा विकास मंच के बैनर तले जिले की सभी स्वयंसेवी संस्थाएं उरिया नदी के जल संरक्षण के लिए पहल करेंगी़
इस मौके पर मंच के सचिव सुरेंद्र दूबे ने कहा कि जल संरक्षण आज का बहुत बड़ा मुद्दा है़ यदि हम इसके प्रति गंभीर नहीं हुए, तो आनेवाला दिन और भयावह होगा़ उन्होंने रेजो के ग्रामीणों द्वारा उरिया नदी में पिछले दो सालों से की जा रही गंगा आरती कार्यक्रम की सराहना की़ इसके पूर्व रेजो गांव की ओर से समाजसेवी युगलकिशोर साथी ने कहा कि यह गांव उरिया नदी के तट पर होने के कारण पानी के मामले में काफी खुशहाल था़
इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक विरेंद्र मिश्र, नागेश्वरशर्मा, अतुल पांडेय, राजेश बैठा, सुनील बैठा, सुनील पांडेय, ब्रम्हदेव पांडेय, हरिद्वार मिश्र, राकेश कुमार मिश्र, सुमन मिश्र, ब्रजराज मिश्र आदि ने गांव की विभिन्न समस्याओं को बताते हुये गढ़वा विकास मंच के इसके प्रति पहल करने का स्वागत किया़
साथ ही उन्होंने कहा कि वे इस पहल में संगठित होकर साथ देंगे़ युवा समाजसेवी अतुल पांडेय ने कहा कि अगले चार जून को हर साल की तरह इस साल भी रेजो गांव के पास उरिया नदी में गंगा आरती का आयोजन किया जायेगा़ इसके माध्यम से गांव के लोगों को नदी संरक्षण के प्रति जागरूक किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version