profilePicture

226 दुकानों के लिए लाभुकों का चयन

गढ़वा : जिला परिषद गढ़वा द्वारा निर्मित 226 दुकानों के लाभुक चयन के लिए गुरुवार की शाम रेंडमाइजेशन किया गया़ समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के सचिव जगत नारायण प्रसाद तथा जिप अध्यक्ष विकास कुमार की उपस्थिति में सभी दुकानों का बारी-बारी से रेंडमाइजेशन कर लाभुकों का चयन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 9:10 AM
गढ़वा : जिला परिषद गढ़वा द्वारा निर्मित 226 दुकानों के लाभुक चयन के लिए गुरुवार की शाम रेंडमाइजेशन किया गया़ समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के सचिव जगत नारायण प्रसाद तथा जिप अध्यक्ष विकास कुमार की उपस्थिति में सभी दुकानों का बारी-बारी से रेंडमाइजेशन कर लाभुकों का चयन किया गया़ जिन दुकानों का रेंडमाइजेशन किया गया, उसमें गढ़वा थाना के सामने निर्मित 142 , नगरऊंटारी में निर्मित 42, डंडई में निर्मित 28 तथा रमना में निर्मित 14 दुकानें शामिल हैं. देर शाम तक चले इस प्रक्रिया के तहत पूरी पारदर्शिता के साथ लाभुकों का चयन किया गया़
कुल 226 दुकानों के लिए 2270 लोगों ने आवेदन क्रय किया था़ लेकिन इनमें से 12 लोगों को छोड़ कर शेष लोगों ने फार्म जमा कर दिया़ जिन लोगों ने फार्म जमा नहीं किया, उन्हें रेंडमाइजेशन से अलग कर दिया गया़ इस मौके पर काफी संख्या में लाभुकों के अलावा डीआरडीए निदेशक विरेंद्र कुमार सिंह, गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे, जिप सदस्य अरविंद तूफानी, फिरोज खान, विधायक प्रतिनिधि शशिमणि पांडेय, एनआइसी पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version