हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करे प्रशासन

विशुनपुरा बालू घाट में गोलीकांड का चहुंअोर विरोध यादव महासभा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी गढ़वा : प्रांतीय युवा यादव महासभा ने विशुनपुरा थाना के जतपुरा निवासी उदय प्रसाद यादव व उसके दो पुत्रों की हत्या के मामले में गंभीरता से लेते हुए हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है़ यादव महासभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 8:53 AM
विशुनपुरा बालू घाट में गोलीकांड का चहुंअोर विरोध
यादव महासभा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी
गढ़वा : प्रांतीय युवा यादव महासभा ने विशुनपुरा थाना के जतपुरा निवासी उदय प्रसाद यादव व उसके दो पुत्रों की हत्या के मामले में गंभीरता से लेते हुए हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है़ यादव महासभा की ओर से शनिवार को एक पत्रकार वार्ता कर उक्त घटना की कड़ी निंदा की गयी़
यद्यपि महासभा के पदाधिकारियों ने इस मामले में जिला प्रशासन के कदम की काफी सराहना की़ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष यादव ने कहा कि उनके द्वारा इस मामले को लेकर गढ़वा उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की गयी़
उपायुक्त से मिलने के बाद उन्हें आश्वस्त किया गया है कि मृतक के परिजन को योग्यता के अनुरूप सेविका या किसी अन्य पद पर अनुबंध पर रखा जायेगा़ साथ ही पुलिस अधीक्षक ने 24 घंटे के भीतर हत्यारे को गिरफ्तार करने आश्वासन दिया है़ श्री यादव ने कहा कि उदय यादव व उसके दोनों पुत्रों के निधन के बाद परिवार में एकमात्र मुखिया पति संतोष कुमार यादव पुरुष में बचे हैं. उनको भी सुरक्षा को लेकर खतरा है़
इसको देखते हुए उन्होंने संतोष को तत्काल सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की मांग की़ श्री यादव ने कहा कि यदि प्रशासन अविलंब हत्यारे को गिरफ्तार नहीं करती है, तो बाध्य होकर युवा यादव महासभा उग्र आंदोलन पर उतरेगा़ पत्रकार वार्ता में जिला प्रवक्ता बिरेंद्र प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष अजय प्रसाद यादव, संतोष कुमार यादव, राजकुमार यादव, रंजीत यादव, सुनील यादव, संजय यादव, अरविंद यादव, सत्येंद्र यादव, बिरगज यादव, अखिलेश यादव, विजय प्रसाद यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version