गढ़वा : धुरकी प्रखंड कार्यालय के सभागारमेंएसीबी पलामू कीटीम ने धुरकी प्रखंड के मनरेगाजेइ बंसत कुमार को 5000 रुपए रिश्वत के रूप लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करलिया.उसके बाद उन्हें एसीबी टीम अपने साथमेदिनीनगरलेगयी. टीममें शामिल दोडीएसपी सुमित कुमार एव विशनु रजक नेबतायाकि उदय गौड़, धुरकी के द्वारा आरोप लगाया गया था कि जेइ बंसत कुमार चौदहवेंवित्त आयोग की योजना में एमबी करने के नाम पांच हजार रुपये मांग रहेथे, जिसकी सूचना पर आजबसंत कुमार कोटीम के द्वार प्रखंड कार्यालय के सभागार से रिश्वत के रुपये लेतेहुए गिरफ्तार किया गया.
इधर जेइ की गिरफ्तारी पर प्रखंड मुख्यालयमें तरह-तरह की चर्चा है. कुछ लोगों ने कहा कि जेइ से कुछ दिन पहले एमबी करने के नाम पर नैतुल अंसारी से झगड़ाहुआ था, जिसकी शिकायत जेइ ने थाने में लिखित आवेदन देकरकीथी, जिसके प्रतिशोध में साजिश कर जेइ को फंसाया गया है.