पेंशन नहीं मिलने से निराश हैं वृद्ध

रंका: रंका प्रखंड में गरीब परिवार के वृद्ध लोगों के लिए चलायी जानेवाली सरकारी की वृद्धावस्था पेंशन योजना की स्थिति दयनीय है. यहां वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन जरूर जमा करवाया गया है, लेकिन आवेदन जमा करने के बावजूद उनको पेंशन नहीं मिल रही है. रंका कला पंचायत के चौधरी मोहल्ला निवासी 95 वर्षीय महेश्वरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 10:37 AM
रंका: रंका प्रखंड में गरीब परिवार के वृद्ध लोगों के लिए चलायी जानेवाली सरकारी की वृद्धावस्था पेंशन योजना की स्थिति दयनीय है. यहां वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन जरूर जमा करवाया गया है, लेकिन आवेदन जमा करने के बावजूद उनको पेंशन नहीं मिल रही है. रंका कला पंचायत के चौधरी मोहल्ला निवासी 95 वर्षीय महेश्वरी सिंह तथा दोनों आंख से दिव्यांग लाला चौधरी ने अपनी समस्या बतायी कि उनके द्वारा कितने बार पेंशन के लिए ब्लॉक में आवेदन जमा किया गया, लेकिन अभी तक उनलोगों का पेंशन चालू नहीं हुई. 95 वर्षीय महेश्वरी सिंह कहते हैं कि पेंशन की आस अब उनकी समाप्त हो चुकी है.

वे पूरी तरह से निराश हो चुके हैं कि उन्हें अब पेंशन भी मिलेगी. उन्होंने बताया कि उनके दो पुत्र हैं. दोनों के परिवार के महीना में पांच-पांच किलोग्राम चावल मिलता है, उसी से खाकर जिंदा है. इधर दोनों आंख से दिव्यांग लाला चौधरी ने बताया कि मुखिया के पास और ब्लॉक में उसने कई बार आवेदन जमा किया. इसके बावजूद उन्हें पेंशन चालू नहीं हुआ.

प्रशासन की लापरवाही है : मुखिया
इस संबंध में जब मुखिया सविता देवी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में 63 लाभुकों का वृद्धावस्था पेंशन के लिए ब्लॉक में आवेदन जमा किये थे. सभी आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है. लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण अभी तक लाभुकों का पेंशन चालू नहीं हो सका है.

Next Article

Exit mobile version