जीएसटी कर व्यवस्था में एक सुधारात्मक कदम
गढ़वा : वाणिज्यकर सर्कल पलामू द्वारा गुड्स व सर्विस टैक्स (जीएसटी) को लेकर कार्यशाला का आयोजित की गयी. इसमें मुख्य रूप से शहर के व्यवसायियों ने हिस्सा लिया़ स्थानीय ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित इस कार्यशाला का उदघाटन उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, वाणिज्यकर उपायुक्त डॉ राजेश कुमार, वाणिज्यकर सहायक आयुक्त श्री कौशल कुमार व […]
गढ़वा : वाणिज्यकर सर्कल पलामू द्वारा गुड्स व सर्विस टैक्स (जीएसटी) को लेकर कार्यशाला का आयोजित की गयी. इसमें मुख्य रूप से शहर के व्यवसायियों ने हिस्सा लिया़
स्थानीय ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित इस कार्यशाला का उदघाटन उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, वाणिज्यकर उपायुक्त डॉ राजेश कुमार, वाणिज्यकर सहायक आयुक्त श्री कौशल कुमार व चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद कमलापुरी ने संयुक्त रूप किया़ कार्यशाला में बोलते हुए उपायुक्त श्रीमती अरोड़ा ने कहा कि जीएसटी कर व्यवस्था में एक सुधारात्मक कदम है, इससे व्यवसायियों को काफी सुविधा होगी. उन्हें कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा़
उन्होंने गढ़वा जिला के सभी व्यवसायियों को जुटाकर एक वृहद कार्यशाला लगाने की जरूरत बतायी. इस मौके पर वाणिज्य कर उपायुक्त डॉ राजेश कुमार ने जीएसटी में निबंधन के संबंध में विस्तार से वताया़ उन्होंने कहा कि जीएसटी में सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिससे व्यवसायी इससे संबंधित सभी तरह की प्रक्रिया घर बैठे कर सकते है़ं वाणिज्यकर सहायक आयुक्त कौशल कुमार ने वाणिज्यकर रिटर्न भरने के बारे में विस्तार से बताया़ उन्होंने कहा कि 11 प्रकार के रिटर्न अलग-अलग व्यवसायियों को भरना होगा़ खरीद का डिटेल स्वयं से ही अपलोड होगा, उसे मिलान करके सिर्फ बिक्री का रिटर्न भरना है़
इस अवसर पर जानकारी देने के लिए पहुंचे चार्टड एकाउंटेंट सरस जैन ने कहा कि नया कानून एक जुलाई से लागू होने जा रहा है, इसके पूर्व सभी व्यवसायिकों को जीएसटी की मुख्य जानकारियों को हासिल कर लेनी होगी़ उन्होंने बताया कि जो व्यवसायी अभी तक जीएसटी में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं, वे एक से15 जून के बीच दिये गये अंतिम मौके में जरूर करा ले़ं कार्यशाला में सीए जय शर्मा, आरके शुक्ला , कृष्ण मुरारी लाठ , दिवाकर सिन्हा, ऋषि जायसवाल ने भी गुड्स व सर्विस टैक्स के संबंध में व्यवसायियों को विस्तार से जानकारी दी तथा उनकी शंकाओं का समाधान किया़ इस मौके पर नंदकुमार गुप्ता, मदन प्र केसरी, बबन पांडेय, कृष्ण कुमार अग्रवाल, राकेश पाल , पिंटू बाबू, राजकुमार सोनी, आदित्य प्रकाश, मो मनउर , मनोज केसरी, मुकेश कुमार, राकेश कुमार गुप्ता, दिव्य प्रकाश, संतोष कुमार, पारसनाथ गुप्ता, रमेश कश्यप, अशोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे़