इ-मैनेजर के लिए साक्षात्कार संपन्न
गढ़वा :इ-गर्वनेंस सोसाइटी के तहत प्रखंडस्तरीय इ-मैनेजर के 20 पदों के लिए सोमवार को अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया़ गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों में इ-मैनेजर के एक-एक पद के लिए बहाली ली जानी है़ इसके लिए कुल 136 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया था़ इसमें कागजातों की जांच के बाद 75 आवेदकों को साक्षात्कार […]
गढ़वा :इ-गर्वनेंस सोसाइटी के तहत प्रखंडस्तरीय इ-मैनेजर के 20 पदों के लिए सोमवार को अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया़ गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों में इ-मैनेजर के एक-एक पद के लिए बहाली ली जानी है़ इसके लिए कुल 136 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया था़ इसमें कागजातों की जांच के बाद 75 आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था़
सोमवार को उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने बारी-बारी से सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया़ इसमें गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार, नगरऊंटारी एसडीओ, प्रभारी डीआइओ संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार, सीएससी मैनेजर मनीष कुमार, इ-डिस्ट्रिक मैनेजर आदि उपस्थित थे़ मंगलवार को इ-नेटवर्क मैनेजर, इ-मर्चेंट मैनेजर तथा इ- बैंक मैनेजर के एक-एक पद के लिये आवेदकों का साक्षात्कार भी लिया जायेगा़