यात्रियों की परेशानी बढ़ी

21 दिन पूर्व से ही वाहनों की धर-पकड़ शुरू गढ़वा : लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से वाहनों की धर-पकड़ शुरू हो चुकी है, जिसके कारण वाहन चालकों में असमंजस की स्थिति देखी जा रही है. इससे यात्रियों को परेशानी ङोलनी पड़ रही है. विदित हो जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय वाहन संचालकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 4:22 AM

21 दिन पूर्व से ही वाहनों की धर-पकड़ शुरू

गढ़वा : लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से वाहनों की धर-पकड़ शुरू हो चुकी है, जिसके कारण वाहन चालकों में असमंजस की स्थिति देखी जा रही है. इससे यात्रियों को परेशानी ङोलनी पड़ रही है. विदित हो जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय वाहन संचालकों के साथ बैठक कर पांच अप्रैल से वाहनों को जमा करने का निर्देश दिया था.

इस पर सभी वाहन संचालकों ने सहमति व्यक्त की थी. लेकिन 18 मार्च से ही प्रशासन द्वारा वाहनों की धर-पकड़ शुरू कर देने के कारण वाहन चालक आश्चर्यचकित हैं. गाड़ियों को पकड़े जाने के कारण गढ़वा से होकर छत्तीसगढ़, बिहार, यूपी व झारखंड के रांची व अन्य शहरों में जानेवाले वाहन अभी से बंद हो गये हैं. इसके कारण प्रतिदिन इस क्षेत्र में आवागमन करनेवाले यात्रियों के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है. गौरतलब है कि पलामू लोकसभा चुनाव 10 अप्रैल को होना है. इस तरह तीन सप्ताह पूर्व से ही वाहनों को पकड़ने से लंबे समय तक के लिए आवागमन प्रभावित हो जायेगा. इसे लेकर वाहन संचालक व यात्री दोनों में प्रशासन के प्रति रोष देखने को मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version