15 सहियाओं को हटाने का निर्देश
गढ़वा : सिविल सर्जन टी हेंब्रम ने टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, एनसी जांच आदि में शिथिलता बरतनेवाले 15 सहिया को चिह्नित कर हटाने का निर्देश जारी किया है़ पिछले दिनों सहिया के कार्यों की जांच करने के बाद पाया गया कि गढ़वा प्रखंड के मेढ़नाकला की सहिया ललिता देवी, जोबरइया की सहिया सीमा देवी, तिलदाग की […]
गढ़वा : सिविल सर्जन टी हेंब्रम ने टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, एनसी जांच आदि में शिथिलता बरतनेवाले 15 सहिया को चिह्नित कर हटाने का निर्देश जारी किया है़ पिछले दिनों सहिया के कार्यों की जांच करने के बाद पाया गया कि गढ़वा प्रखंड के मेढ़नाकला की सहिया ललिता देवी, जोबरइया की सहिया सीमा देवी, तिलदाग की सहिया लालती देवी, कोरवाडीह की अजमेरून बीबी, मेराल प्रखंड के बाना की अनिता देवी, अटौली की सुनैना देवी, रजहरा की पूनम देवी, डंडा प्रखंड के छपरदगा की संगीता देवी, धुरकी प्रखंड के करवा पहाड़ की सरिता देवी, कटहर कला की रेखा देवी, गनियारी की बसंती देवी, भवनाथपुर के पिपरी की आशा देवी, कांडी के भिलमा की शिवकुमारी देवी, दरवाही की मुन्नी देवी तथा रंका प्रखंड के बांदु की प्रमिला देवी का कार्य टीकाकरण व संस्थागत प्रसव के मामले में काफी कम है़
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया था कि वैसी सहिया जो कार्यों में रुचि नहीं ले रही हैं और जहां से संस्थागत प्रसव की स्थिति शून्य है तथा टीकाकरण की स्थिति कम है, उन्हें हटा दिया जाये़ इसके आलोक में सीएस के निर्देश पर सभी सहियाओं के कार्यों की समीक्षा की गयी़ उल्लेखनीय है कि करीब एक सप्ताह पूर्व ही पांच सहिया को हटाया गया था़