नगर अध्यक्ष पिंकी केसरी ने पूजा कर उदघाटन किया

गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये खरीदी गयी जेसीबी एवं दो टीपर का नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी एवं कार्यपालक पदाधिकारी खागो यादव नेउदघाटन किया. अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान को गति देने के लिये नगर परिषद गढ़वा द्वारा उक्त वाहनों की खरीद की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 11:06 AM

गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये खरीदी गयी जेसीबी एवं दो टीपर का नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी एवं कार्यपालक पदाधिकारी खागो यादव नेउदघाटन किया.

अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान को गति देने के लिये नगर परिषद गढ़वा द्वारा उक्त वाहनों की खरीद की गयी है, ताकि गढवा नगर परिषद को साफ, स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके. साफ-सफाई के लिये पहले किराये पर वाहन लेना पड़ता था, इससे परेशानी होती थी और समय पर काम नहीं हो पाता था. ऐसी परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से उक्त वाहनों की खरीद की गयी है.

उन्होंने कहा कि इसके पूर्व नगर परिषद द्वारा लैडर मशीन, नाला सफाई के लिये नाला क्लीनिंग मशीन, मच्छर मारने के लिए फॉगिंग मशीन की भी खरीदारी की जा चुकी है. श्रीमती केशरी ने कहा कि शहर में 15 सार्वजनिक जगहों पर 2.5 करोड़ की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. शीघ्र ही एक करोड़ की लागत से वार्ड 9 में नगर परिषद आफिस के बगल में बना मार्केट कांप्लेक्स बन कर तैयार होगा. वहीं गरीबों को रहने के लिये निमिया स्थान के पीछे आश्रय गृह का निर्माण किया जा रहा है. जबकि निमिया स्थान एवं बैल बाजार में कौशल विकास सह प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द टाउन हॉल एंव बस स्टैंड रेनोवेशन के टेंडर के लिये प्रशानिक स्वीकृति के लिये नगर विकास विभाग भेजा जा रहा है. इस मौके पर वार्ड पार्षद अमरदीप बैठा, संजय ठाकुर,आलोक मिश्रा, विंदु राम, संपूर्णानंद शुक्ला, महेश राम, सरयू राम, विकास दुबे, राम कुमार, शिव भजन, अरशद अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version