11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू रोकने के लिए जन जागरण फैलाने की जरूरत

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रैली व विचार गोष्ठी का आयोजन छोटी आयु के बच्चे भी खैनी का प्रयोग कर रहे हैं. शहर से लेकर गांव तक की दुकानों में इस पर कार्रवाई करने की जरूरत गढ़वा : राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया़ इस अवसर पर […]

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रैली व विचार गोष्ठी का आयोजन

छोटी आयु के बच्चे भी खैनी का प्रयोग कर रहे हैं. शहर से लेकर गांव तक की दुकानों में इस पर कार्रवाई करने की जरूरत

गढ़वा : राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया़ इस अवसर पर चिकित्सा विभाग द्वारा गढ़वा में रैली निकाली गयी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया़ संगोष्ठी का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष विकास कुमार, सिविल सर्जन डॉ टी हेंब्रम, अस्पताल के उपाधीक्षक डॅ एनके रजक एवं नोडल पदाधिकारी डॉ जेपी सिंह ने किया़ इस अवसर पर विकास कुमार ने कहा कि तंबाकू को रोकने के लिये जन जागरण फैलाने की जरूरत है़

हम सभी को लोगों के बीच जाकर इसके लिये जागरूक करना होगा़ सिविल सर्जन डॉ टी हेंब्रम ने कहा कि तंबाकू जानलेवा है़ इससे लोगों को काफी हानि होती है़ इससे बचने की जरूरत है़ उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जन जागरण जागरूकता फैलानी है़

तंबाकू से होनेवाले नुकसान से उन्होंने लोगों को बचने की अपील की़ अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके रजक ने कहा कि तंबाकू से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होती है़ लोगों के बीच जाकर इससे होनेवाली बीमारियों के विषय में बताकर उन्हें तंबाकू से बचने के लिये सलाह देना होगा़ डॉ जेपी सिंह ने कहा कि छोटी आयु के बच्चे भी खैनी का प्रयोग कर रहे हैं. शहर से लेकर गांव तक की दुकानों में इस पर कार्रवाई करने की जरूरत है़ विशेषकर 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे को खैनी बेचते या देते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई करने की जरूरत है़

इसके पूर्व सदर अस्पताल परिसर से मुख्य पथ होते हुए मझिआंव मोड़ तक तंबाकू निषेध से संबंधित तख्ती व बैनर लेकर रैली निकाली गयी़ इस मौके पर समाजसेवी संजय तिवारी, डॉ नाथुन साव, जिला कुष्ठ परामर्शी भरण भूषण प्रसाद, फीजियोथेरेपिस्ट अभिषेक सिंह, सुबोध कुमार सिंह, रणविजय सिंह, आशीष कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे़ मंच का संचालन डीपीएम आशुतोष मिश्रा ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें