मॉडल इंफैंट स्कूल के 35 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में सफल

गढ़वा : मॉडल इंफैंट स्कूल संघत मुहल्ला गढ़वा के विद्यार्थियों के लिए इस बार मैट्रिक का परीक्षा परिणाम काफी बेहतर रहा है़ छात्र वारिस अहमद ने 78.60 अंक लाकर विद्यालय टॉपर का खिताब प्राप्त किया है़ विद्यालय की छात्रा सोनम सोनी को 77.80, उज्जवल कुमार को 77.80, राजू मेहता को 77.40, किरण कुमार को 75.40, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 9:01 AM

गढ़वा : मॉडल इंफैंट स्कूल संघत मुहल्ला गढ़वा के विद्यार्थियों के लिए इस बार मैट्रिक का परीक्षा परिणाम काफी बेहतर रहा है़ छात्र वारिस अहमद ने 78.60 अंक लाकर विद्यालय टॉपर का खिताब प्राप्त किया है़ विद्यालय की छात्रा सोनम सोनी को 77.80, उज्जवल कुमार को 77.80, राजू मेहता को 77.40, किरण कुमार को 75.40, स्नेहा केसरी को 75, शालू सोनी को 75, संध्या कुमारी को 73.50, सबिता कुमारी को 72.80, ऋत्विक गुप्ता को 72.80, सौम्या गोयल को 72.60, दिव्यानी रानी को 67.80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य शशि शेखर गुप्ता ने विद्यार्थियों के सफलता के लिये उन्हें बधाई दी है़ उन्होंने बताया कि विद्यालय के 72 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा में हिस्सा लिया था़ इसमें से 35 ने प्रथम श्रेणी, 30 ने द्वितीय श्रेणी, पांच ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है़

Next Article

Exit mobile version