बिजली के करंट से एक गाय की मौत, महिला घाायल
बिजली के करंट से एक गाय की मौत, महिला घाायल
डंडई थाना क्षेत्र के सोनेहरा गांव में सिंचाई के लिए बिजली का नंगा तार लकड़ी के खंभे से खेतों तक ले जाया गया था. इसकी चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गयी. वहीं एक महिला भी घायल हो गयी. महिला को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गर्मी के दिनों में खेत की सिंचाई के उद्देश्य से खेतों तक खंभे के सहारे बिजली की तार खींचे गये थे. इधर मॉनसून आने के बाद सारे खंभे व बिजली के तार खेत में गिर गये हैं. सोमवार की शाम को एक महिला गाय लेकर इन्हीं खेतों से गुजर रही थी. इसी दरम्यान नंगे तार की चपेट में गाय आ गयी और उसकी मौत हो गयी. गाय को बचाने के क्रम में महिला को भी हल्का झटका लगा और वह घायल हो गयी. घायल महिला का नाम शांति देवी, पति संजय यादव बताया जा रहा है. इधर महिला के पति ने आरोप लगाया कि गांव के ही मंदीप यादव, उमेश यादव, शिव कुमार यादव व विजय यादव ने गिरे खंभे व तार की बिजली नहीं काटी. भुक्त भोगी ने डंडई थाने में आवेदन देकर जांच करते हुए उक्त चारों पर नियम संगत कार्रवाई करने की मांग की है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है