गढवा में विक्षिप्त महिला को छोड़ दिया गया अस्पताल के बाहर, चिलचिलाती धूप में तड़पती रही

एक घंटे से अधिक समय तक चिलचिलाती धूप में अस्पताल के बाहर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला तड़पती रही, लेकिन आने-जानेवाले लोगों एवं अस्पताल के कर्मचारी मरीज को तड़पते देखते रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2022 1:23 PM

एक घंटे से अधिक समय तक चिलचिलाती धूप में अस्पताल के बाहर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला तड़पती रही, लेकिन आने-जानेवाले लोगों एवं अस्पताल के कर्मचारी मरीज को तड़पते देखते रहे. किसी ने उसकी सुधि नहीं ली. घटना शनिवार दोपहर तकरीबन 12:45 बजे की है. बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त एक अज्ञात महिला शहर के मुख्य बाजार में सड़क के किनारे तड़प रही थी.

उसको देख कर आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया और उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया. पर 108 एंबुलेंस कर्मियों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल के गेट के किनारे नीचे जमीन पर ही चिलचिलाती धूप में उतार दिया व चलते बने.

महिला धूप में घंटों तड़पती रही, लेकिन महिला मरीज को अनुमंडलीय अस्पताल के कोई भी स्वास्थ्य कर्मी उसे अस्पताल के वार्ड कक्ष में इलाज के लिए नहीं ले गया. महिला के नाम और पता की जानकारी नहीं मिल सकी है. मानसिक रूप से बीमार वह महिला बोलने की हालत में नहीं थी.

Next Article

Exit mobile version