खेत पटाने गये किसान की करंट लगने से मौत
खेत पटाने गये किसान की करंट लगने से मौत
गढ़वा. बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के महुली कला गांव निवासी रामपरीखा पांडेय का पुत्र भोला पांडेय उर्फ मुकेश पांडेय (34 वर्ष) की मौत गुरुवार को खेत मे पानी पटाने के दौरान बिजली का करंट लगने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि भोला पांडे अपने खेत में पानी पटाने गये थे. इसी दौरान मोटर का तार जोड़ने के क्रम में उसे करंट लग गया. इसके बाद वह काफी देर तक खेत में अकेले पड़ा रहा. अगल-बगल के लोगों ने उसे देखा, तो इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी. तब परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर भोला पांडे को अचेत अवस्था में उठाकर आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है