हाथियों के झुंड ने घर तोड़ा, मक्के की फसल खा गये
हाथियों के झुंड ने घर तोड़ा, मक्के की फसल खा गये
चिनिया वन क्षेत्र के चिरका गांव में 20 जंगली हाथियों के झुंड ने हुल्लास भुईयां का घर तोड़ दिया. साथ ही घर में रखा दो क्विंटल गेहूं भी खा गये. इसके अलावा हुल्लास भुईयां के खेत में करीब दो एकड़ भूमि पर लगी मक्का की फसल हाथियों ने चट कर दी. इसके बाद हाथियों का झुंड वहां से निकलकर मुस्तफा अंसारी व बली सिंह के करीब तीन एकड़ खेत में पहुंचा तथा धान की फसल को खाकर नष्ट कर दिया. सुबह होते ही हाथियों का झुंड जंगल के ओर चला गया. हुल्लास भुईयां ने बताया कि रात में जंगली हाथियों का झुंड चिरका गांव में पहुंचा व उसका मिट्टी का घर तोड़ दिया. जब हाथी घर तोड़ रहे थे, तो परिवार के सभी सदस्य घर के एक कोने में दुबक गये. घर तोड़ने के बाद हाथी उसके मक्के की फसल खाते हुए वहां से निकल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है