Loading election data...

हाथियों के झुंड ने कुचलकर एक को मार डाला

भंडरिया थाना क्षेत्र के बिजका पंचायत के अधीन सिंजो गांव में हाथियों के झुंड ने एक युवक को कुचल कर मार डाला.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 7:53 PM

रमकंडा : भंडरिया थाना क्षेत्र के बिजका पंचायत के अधीन सिंजो गांव में हाथियों के झुंड ने एक युवक को कुचल कर मार डाला. मृतक की पहचान सिंजो गांव के गणेश सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सुबह वह भैस चराने जंगल की ओर गया था. जहां हाथियों के झुंड की चपेट में आने से उसे कुचल दिया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. गढ़वा में हाथियों से मौत की संख्या हुई सात

रमकंडा. भंडरिया के सिंजो गांव में सुबह मौत के बाद वन विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसमें भंडरिया के सिंजो, जोन्हीखांड़, तेवाली व रोदो क्षेत्र शामिल है. वन विभाग ने इन गांवों के लोगों को हाथियों से बचने की सलाह दी है. इस तरह शनिवार की सुबह हुई मौत के साथ हाथियों से मौत की संख्या सात हो गयी. इसके पूर्व हाथियों के झुंड ने तीन महीने के अंदर छह लोगों की जान ले ली है. जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से निकलकर दक्षिणी वन क्षेत्र के रमकंडा भंडरिया में आतंक मचा रहे हाथियों के झुंड ने तीन महीने के अंदर अब तक छह लोगों की जान ले चुका है. पिछले दिनों भंडरिया के बिजका में भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसे घायल कर चुका है. जबकि हाथियों ने बलिगढ़ के नागेश्वर सिंह, पररो के सुभाष सिंह, महरु डीलर, जोन्हीखांड़ में चुटिया के रामशकल सिंह, बैरिया की स्वाति मिंज व रमकंडा के ऊपरटोला निवासी सीताराम मोची को पटककर जान ले चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version