हाथियों के झुंड ने 65 वर्षीय महिला को पटक कर मार डाला

हाथियों के झुंड ने 65 वर्षीय महिला को पटक कर मार डाला

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 9:37 PM

भंडरिया. गढ़वा जिले के दक्षिणी वन क्षेत्र वाले इलाकों में कोहराम मचा रहे गजराजों के झुंड ने शनिवार व रविवार की रात एक महिला को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान भंडरिया के कोरहटी निवासी भगमनिया कोरइन (65 वर्ष) के रूप में की गयी. सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि भंडरिया बाजार से लौटने के बाद उक्त महिला देर रात तक घर नही पहुंची. बल्कि जंगल किनारे अपने रिश्तेदार के यहां चली गयी. इसी बीच घर जाने के दौरान हाथियों के झुंड ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. भंडरिया मुख्यालय में हुई घटना से पहले शनिवार की देर शाम हाथियों के झुंड का भंडरिया के जंगलों में होने की जानकारी के बाद वन विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था. इसके अलावे सायरन बजाकर वन विभाग ने भंडरिया के लोगों को सचेत किया. लेकिन महिला की जान चली गयी. हाथियों के हमले में मरनेवालों की संख्या हुई आठ : शनिवार की रात हुई महिला की मौत के बाद हाथियों के हमले में मरनेवालों की संख्या आठ हो गयी है. इससे पूर्व हाथियों के झुंड ने इस वर्ष सात लोगों की जान ले ली है. इनमें बलिगढ़ के नागेश्वर सिंह, पररो के सुभाष सिंह, महरु डीलर, जोन्हीखांड़ में चुटिया के रामशकल सिंह, बैरिया की स्वाति मिंज व रमकंडा के ऊपरटोला निवासी सीताराम मोची शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version