22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी संख्या में लोग झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल

बड़ी संख्या में लोग झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल

रविवार को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के गढ़वा शहरी क्षेत्र और विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण इलाका के लोग बड़ी संख्या में झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये. गढ़वा शहरी क्षेत्र के गढ़देवी मुहल्ला, सहिजना, मदरसा रोड और मुख्य बाजार के करीब तीन सौ से अधिक लोगों ने झामुमो छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. सभी को एनडीए प्रत्याशी सह पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के आवास पर भाजपा नेता विनोद चंद्रवंशी और चंद्रवंशी सेना के अध्यक्ष सन्नी चंद्रवंशी ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी ने विभिन्न जगहों पर आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भी लोगों को पार्टी में शामिल कराया. श्री तिवारी ने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में भाजपा के पक्ष में हवा बह रही है. गढ़वा सहित पूरे झारखंड और देश की जनता पीएम मोदी को अपनी गारंटी के रूप में देखती है. पीएम मोदी ने गरीबों के हित में सभी गरीबों को राशन देने की शुरूआत की है. उन्होंने कहा कि बालू के अभाव में गरीबों का पीएम आवास योजना लंबित है. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों बेरोजगार युवकों ने रोजगार के लिए ट्रैक्टर खरीदे थे. लेकिन लगभग सभी ट्रैक्टर मालिकों को बेरोजगार होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रखंड से लेकर अंचल कार्यालय रिश्वतखोरी का अड्डा बनकर रह गया है. अंचल में मोटी रकम लेकर एलपीसी निर्गत की जाती है. क्षेत्र की जनता इस कुशासन से मुक्ति के लिए एकजुट हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें