भवनाथपुर. मकरी पंचायत के बरवाबांध गांव में खेलने के दौरान नौ वर्षीय बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गयी. मृतक सुमेर राम का पुत्र बताया जाता है. समाचार के अनुसार बरवा बांध गांव में रविवार को दोपहर सुमेर राम का नौ वर्षीय पुत्र गांव के ही बच्चों के साथ खेल रहा था. खेलने के दौरान ही वह कुएं में गिर गया. इसके बाद खेल रहे अन्य बच्चों ने शोरगुल किया. तब ग्रामीणों व परिजनों ने वहां पहुंचकर उसे कुएं से निकाला, लेकिन तब-तब बच्चे की मौत हो गयी थी. मकरी पंचायत के बरवारी गांव में एक बच्चे की कुएं में डूबने की सूचना मुखिया पति धनंजय साह ने पुलिस को दी. तब थाना के एसआइ परवेज आलम दलबल के साथ मकरी पंचायत के बरवारी गांव पहुंचे. वहां करीब घंटे भर ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी लेते रहे, लेकिन गांव में किसी भी तरह की घटना होने से ग्रामीणों ने इंकार कर दिया. थक हारकर पुलिस ने सूचना देनेवाले मुखिया पति धनंजय साह से फोन से संपर्क करना चाहा, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. परवेज आलम ने बताया कि सूचना मिलते ही वह वहां गये थे. लेकिन बरवारी गांव में घटना के बारे में किसी को पता नहीं चला. मुखिया पति को 15-20 बार फोन लगाया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है