कोटा में पढ़ रहे छात्र की ट्रेन दुर्घटना में मौत

कोटा में पढ़ रहे छात्र की ट्रेन दुर्घटना में मौत

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:20 PM

कांडी. कांडी थाना क्षेत्र के बलियारी गांव निवासी सुजीत कुमार दुबे का 17 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार दुबे की मौत सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे ट्रेन दुर्घटना में हो गयी. वह रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. उसी क्रम में मोहम्मद गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोशियारा रेलवे स्टेशन डाली गांव के पास रेलवे फाटक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में मोहम्मद गंज पुलिस को सूचना दी. वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को खबर दी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव पैतृक आवास बलियारी लाया गया. मृतक कांडी प्लस टू उच्च विद्यालय के 11वीं क्लास का छात्र था फिलहाल वह राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था. मृतक के पिता सुजीत कुमार दुबे के अनुसार प्रकाश का कुछ दिनों से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version