इलाज के लिए रांची जा रही महिला की ट्रेन से कटकर मौत

इलाज के लिए रांची जा रही महिला की ट्रेन से कटकर मौत

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 9:06 PM

श्री बंशीधर नगर. चोपन-गढ़वा रोड रेलखंड पर नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन से पश्चिम दिशा की ओर एक महिला की चोपन-गोमो डाउन पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. उसी दौरान तेज रफ्तार से ट्रेन आ गयी. कुछ दूरी पर उसका पुत्र भी था, जो बाल-बाल बच गया. घटना शनिवार की सुबह 10:30 बजे की है. मृतका भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली बनखेता गांव निवासी स्वर्गीय शिवनाथ राम की पत्नी लालती देवी (55 वर्ष) बतायी गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा और वह ट्रैक पार करने लगी. ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि महिला को संभलने का मौका तक नहीं मिला. इस संबंध में मृतका के पुत्र विजय राम ने बताया कि वह अपनी मां लालती देवी का इलाज कराने रांची ले जा रहा था. शनिवार को वह नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर रांची-चोपन एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने आया था. इसी क्रम में यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि उनकी मां को कम सुनाई और दिखाई देता था. ट्रेन चालक ने काफी दूर से ही हॉर्न बजाकर महिला को हटने का मौका दिया. लेकिन महिला ट्रेन की आवाज नहीं सुन सकी और उसकी चपेट में आ गयी. इधर हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गये और रेलवे प्रशासन को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मौके पर नगर ऊंटारी स्टेशन के आरपीएफ अर्जुन प्रसाद, श्रवण कुमार तथा नगर ऊंटारी थाना के एसआइ रंजन कुमार शाह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version