गढ़वा. सदर अस्पताल मे मरीज का इलाज करने के बजाय यहां से रेफर कर दिया जा रहा है. सोमवार को प्रसव के लिए आयी एक महिला को सुबह से भर्ती करके रखा गया और शाम होते ही ऑपरेशन करने के बजाय उसे 108 एंबुलेंस बुलाकर वहां से रेफर कर दिया. बताया गया कि रमना थाना क्षेत्र के परसवान गांव निवासी गंगा राम की 25 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी को प्रसव पीड़ा के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा महिला को ओपीडी में दिखाया गया था. इसके बाद चिकित्सक ने प्रसव वार्ड में उसे भर्ती कर दिया. जांच के बाद मरीज मे रक्त की कमी बतायी गयी. इसके बाद परिजनों ने ब्लड का इंतजाम किया. लेकिन देर शाम ड्यूटी में उपस्थित चिकित्सक ने ऑपरेशन की सुविधा न होने का हवाला देकर महिला को रेफर कर दिया. इस दौरान महिला दर्द से तड़पती रही. परिजन थक-हार कर मरीज को मेदिनीनगर ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है